सीएनएन सेंट्रल न्यूज एंड नेटवर्क-आईटीडीसी इंडिया प्रेस / आईटीडीसी न्यूज भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से करीबी हार मिली। टीम के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 222 रन बनाकर हराया। यह KKR का सीजन में तीसरा 220 से ज्यादा का स्कोर रहा। वहीं रन के अंतर से RCB की यह सबसे छोटी हार रही।

RCB के विराट कोहली ने मैच में 2 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके 250 IPL सिक्स भी पूरे हो गए। सुनील नरेन एक IPL टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

KKR vs RCB मैच के रिकॉर्ड्स…

  1. 3 विकेट गिरने के बाद KKR ने सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में 3 विकेट गिरने के बाद भी 75 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। यह 3 विकेट गिरने के बाद सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले मुंबई ने 2023 में गुजरात के खिलाफ 72 रन बनाए थे।

  1. KKR ने RCB के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर बनाया

कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ अपने बेस्ट IPL स्कोर की बराबरी की। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इससे पहले 2008 में IPL के पहले ही मैच में टीम ने बेंगलुरु के मैदान पर 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। तब ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की पारी खेली थी।

  1. कोलकाता ने सीजन में तीसरा 220+ स्कोर बनाया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17वें सीजन में तीसरी बार 220 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले टीम ने राजस्थान के खिलाफ कोलकाता में ही 224 रन बनाए थे। वहीं टीम दिल्ली के खिलाफ विशाखापट्टनम में 262 रन का स्कोर भी खड़ा कर चुकी है।

IPL के एक सीजन में 3 बार 220 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली KKR तीसरी ही टीम बनी। SRH इसी सीजन में 3 बार 250 से ज्यादा के स्कोर बना चुकी है। वहीं CSK ने 2023 में 3 बार 220 से ज्यादा रन के स्कोर खड़े किए थे।

  1. नरेन बने एक IPL टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

सुनील नरेन ने RCB के खिलाफ 34 रन देकर 2 विकेट लिए, इसी के साथ उनके IPL में 172 विकेट पूरे हो गए। हर बार वह KKR का ही हिस्सा रहे हैं। इसी के साथ वह एक टीम से सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले प्लेयर भी बन गए। उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जो MI के लिए 170 विकेट ले चुके हैं।