आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहली पारी में भारत 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। राहुल ने 101 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर ही अपना शतक भी पूरा किया।
फिलहाल दूसरे दिन में पहले सेशन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका से ऐडन मार्करम और डीन एल्गर क्रीज पर हैं। टीम ने बगैर नुकसान के एक रन बना लिया है।
पहले टेस्ट का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
राहुल ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने सिक्स लगाकर अपनी 8वीं सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 66वें ओवर में जेराल्ड कुट्जी के खिलाफ मिड-विकेट दिशा में सिक्स लगाया। राहुल ने अपनी फिफ्टी भी सिक्स लगाकर ही 80 बॉल पर पूरी की थी। पहले दिन उन्होंने 70 रन बनाए थे, दूसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 31 रन और जोड़े।
राहुल 137 बॉल में 101 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 14 चौके और 4 सिक्स शामिल रहे।
उन्होंने 121/6 के स्कोर से टैलेंडर्स के साथ मिलकर 125 रन जोड़े और टीम को 245 रन तक पहुंचाया। राहुल ने सिक्स लगाकर अपना सेंचुरी और हाफ सेंचुरी पूरी की थी। साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए।
भारत से राहुल के अलावा कोई फिफ्टी नहीं आई
साउथ अफ्रीका से रबाडा के अलावा नांद्रे बर्गर को 3 सफलताएं मिलीं। जबकि जेराल्ड कूट्जी और मार्को यानसन को एक-एक विकेट मिला। भारत से विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31, शार्दूल ठाकुर ने 23 और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
दूसरे दिन भारत से मोहम्मद सिराज 5 और राहुल 101 रन बनाकर आउट हुए। राहुल और मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन भारत की पारी 208/8 के स्कोर से आगे बढ़ाई थी।
55 मिनट की देरी से शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल
सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन बारिश के कारण 59 ओवर का खेल ही हो सका। 31 ओवर के नुकसान की भरपाई करने के लिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे से शुरू होना था। लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन भी खेल शुरू करने में देरी हो गई। आखिर में खेल 55 मिनट देरी के बाद दोपहर 1:55 बजे शुरू हो सका।
अब हर दिन 98 ओवर का खेल होगा
मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। दूसरे से पांचवें दिन तक हर दिन ज्यादा से ज्यादा 98 ओवर का खेल होगा। पहले दिन बारिश के कारण 59 ओवर का खेल ही हो सका, जिस कारण 31 ओवर कम फेंके गए। इसलिए उन्हें कवर करने के लिए अब हर दिन 8 ओवर ज्यादा फेंके जाएंगे।
टेम्बा बावुमा 40 ओवर फील्डिंग नहीं कर सके
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पहले दिन 19 ओवर ही फील्डिंग कर सके। उन्हें 20वें ओवर में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। वह मैदान से बाहर गए और स्कैन कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे। रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनका हर दिन मेडिकल टेस्ट होगा। टेस्ट क्लियर होने के बाद ही उन्हें खेलने की परमिशन मिलेगी।
बावुमा अगर मेडिकल टेस्ट के कारण टेस्ट नहीं खेल सके तो साउथ अफ्रीका को 10 ही प्लेयर्स के साथ बैटिंग करनी होगी, क्योंकि बाहरी इंजरी के कारण प्लेयर रिप्लेसमेंट की परमिशन नहीं है।