सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने का आज अंतिम दिन है। इस दिन छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला और शहडोल में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पर्चा जमा करेंगे।
6 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 49 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन जमा किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा में बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू का नामांकन जमा करवाने और चुनावी सभा में शामिल होने पहुंचेंगे।
पहले चरण में छह सीट सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा में चुनाव होना है। यहां 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।
भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया
बंटी साहू का परिवार जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचा
सीधी लोकसभा में 7 नामांकन जमा हुए
मंगलवार को सीधी लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 उम्मीदवारों ने फॉर्म जमा किए हैं। यहां अभी तक कुल 10 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर सिंह पटेल ने दूसरा नामांकन जमा किया। साथ ही, पूजनराम साकेत ने बसपा, नारायण दास शाह पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), सुनील तिवारी, ज्ञानी जायसवाल, लक्ष्मण बैस व राकेश पटेल ने निर्दलीय के रूप में फॉर्म भरा है।
पहले चरण में 6 सीट पर मतदान
जबलपुर में इनके नामांकन जमा
जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने मंगलवार को नामांकन फॉर्म भरा है। वे फिर बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इसके अलावा, बसपा से राकेश चौधरी, राष्ट्रीय समानता दल से लाल सिंह ने भी फॉर्म भरे हैं।
15 मिनट पहले
बालाघाट में भी नामांकन दाखिल हुए
बालाघाट लोकसभा सीट में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट और मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी सत्य प्रकाश सुल्खे ने पर्चा जमा किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सौरभ लिल्हारे, महादेव नागदेवे, भुवन सिंह कोराम, पीपुल्स पार्टी ऑल इंडिया (डेमोक्रेटिक) से धनीलाल मानेश्वर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से प्रियंका भंडारकर ने नामांकन भरा। बीजेपी कैंडिडेट भारती पारधी पहले ही फॉर्म जमा कर चुकी हैं।
15 मिनट पहले
नकुलनाथ ने कमलनाथ के साथ नामांकन भरा
छिंदवाड़ा सीट से मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ नामांकन भरा। उन्होंने चार सेट नामांकन जमा किए हैं। इसके अलावा, सुभाष शुक्ला, गजानन मडके, मो. परवेज कुरैशी, अरविंद यादव ने निर्दलीय, देवीराम भलावी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी फॉर्म जमा किए हैं।
16 मिनट पहले
मंडला में इन्होंने भर दिए फॉर्म
मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार को फिर नामांकन भरा है। साथ ही, कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम ने भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी से इंदर सिंह उइके, देवसिंह, घूरसिंह सल्लाम, राकेश ठाकुर व डॉ. भावसिंह तेकाम ने निर्दलीय, आपकी अपनी पार्टी (पीपुल्स) से सुखदेव सिंह कुशराम और स्मार्ट इंडियंस पार्टी से रामकुमार इनवाती द्वारा नामांकन भरा गया है।