सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रदेश मे प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हाई लेवल डेलीगेशन के साथ आज संपन्न बैठक मे विस्तृत चर्चा की गई।
विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बैंक के अधिकारियों को प्रदेश मे पी.एम. सूर्य घर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराया। साथ ही अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा विभाग की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी, ताकि सभी योजनाओं को आकर्षक दरों पर ऋण की उपलब्धता हो सकें। सौर ऊर्जा संबंधित परियोजनाओं के लिए यदि विŸाय व्यवस्था की समुचित व्यवस्था हो जाए तो, ये आर्थिक दृष्टि से भी अत्यन्त लाभ की योजना साबित हो रही है। इस मौके पर स्टेट बैंक मुम्बई से, मुख्य जनरल मैनेजर ; CGM जैसी पॉल तथा प्रदेश के प्रभारी मुख्य जनरल मैनेजर शर्मा के साथ बैंक अधिकारियों की टीम ने प्रदेश मे पी.एम. सूर्य घर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन प्रस्ताव की प्रशंसा की तथा इसके लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार 7% ब्याज पर सुलभ तरीके से घरेलू हितग्राहियों को ऋण (लोन) देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आश्वस्त किया गया।
बैठक मे ऊर्जा सचिव रघुराम राजेन्द्रन तथा अमनवीर सिंह बैंस, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।
बैंक से आसान ऋण की सुविधा हो जाने पर पी.एम. सूर्य घर योजना का क्रियान्वयन समाज के सभी वर्गो मे सरल हो सकेगा ओर प्रदेश मे अक्षय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ेगी।