भोपाल । कमला नेहरू अस्पताल की दोनों गहन शिशु रोग चिकित्सा इकाई जल्दी ही सुचारू रूप से काम करने लगेगी। मंगलवार की शाम अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त  गुलशन बामरा और सीएमई निशांत बरबड़े ने अग्नि दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुए परिसर में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे निर्माण और संधारण कार्य का जायजा लिया।इस दौरान गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक दो दिन में इकाई सामान्य रूप से काम करने लगेगी।

डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि उनके सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात है और 200 क्षमता वाले इस वार्ड में सोमवार को आगजनी के कारण अपने बच्चों को लेकर गए अभिभावक भी अब वापस आने लगे है। उन्होंने बताया कि कल जिन 36 बच्चों का जीवन बचाया गया था उनके अलावा 34 मरीज और वापस आ गए है,अब भर्ती मरीजो की संख्या 70  हो गई है।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के मरम्मत और संधारण कार्य मे लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, सीपीए आदि की 6 सिविल और 7 इलेक्ट्रिक कार्य की टीमें 24 घण्टे युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। इन टीम में 50 से अधिक लोग सतत कार्यरत है।उन्होंने बताया कि इनके सहयोग के लिए वरिष्ठ चिकित्सक भी सामंजस्य कर रहे हैं।

डीन ने बताया कि फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी की गाइड लाइन के साथ इन कार्यो को किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह भी किया है कि अस्पताल में सभी बच्चों का उपचार पूर्ण गुणवत्ता के साथ जारी है।