आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें देश के क्रिकेट इतिहास को दिखाया गया है। इस वीडियो में PCB ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शामिल नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप जीता था।
वीडियो के जारी होने के बाद यूजर्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं एक्स यानी ट्विटर पर बुधवार को #ShameOnPCB ट्रेंड हुआ।
वीडियो में पाकिस्तान के कई क्रिकेट दिग्गज शामिल
दो मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में 1952 में पाकिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू से लेकर 1992 में वर्ल्ड कप जीत से लेकर 2022 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल तक की कहानी है। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम के कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘इतिहास बनाना सिर्फ एक दिन का खेल नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम- एक विरासत जो समय के साथ गूंजती है।’
इस वीडियो में जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, वकार यूनिस, शाहिद अफरीदी और बाबर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 1992 वर्ल्ड कप फाइनल की जीत, 2009 टी-20 वर्ल्ड कप की जीत और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को दिखाया गया हैं।
1992वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर…
PCB को यह वीडियो तुरंत हटाना चाहिए- खालिद महमूद
PCB के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ने एक चैनल से कहा, PCB को यह वीडियो तुरंत हटाना चाहिए और पाकिस्तान क्रिकेट में इमरान के योगदान के उल्लेख के साथ इसे दोबारा जारी करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, आप उनके योगदान को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं, चाहे उनकी राजनीति कुछ भी हो। मैं इस वीडियो की कड़ी निंदा करता हूं और मैं वास्तव में इस बात से नाराज हूं कि इसे कैसे होने दिया गया। महमूद ने कहा, यह घटना बस यही दिखाती है कि बोर्ड को चलाने वाले लोग इसे ठीक से करने में सक्षम नहीं हैं और राजनीति से प्रेरित हैं।
अटक जेल में अपनी सजा काट रहे इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया गया। इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने इमरान को तीन साल जेल की सजा सुनाई और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके बाद से वो अटक जेल में अपनी सजा भुगत रहे हैं।