आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सेमीफाइलन में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं। कोई चमत्कार हो जाने पर ही टॉप फोर में पहुंच सकेगा। पाकिस्तान 6 मैचों के बाद 4 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है। इस बीच बाबर का एक चैट PCB के चयेरमैन जका अशरफ ने लीक किया है।
दरअसल पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने हाल ही में दावा किया था कि बाबर आजम ने कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी, मगर उन्होंने बाबर के कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया। हालांकि, इन दावों के जवाब में PCB चेयनमैन ने एक लोकल न्यूज चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने मुझे कभी फोन नहीं किया। कप्तान को निदेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से बात करनी होती है। उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान की पर्सनल चैट शो पर शेयर कर दी। यह चैट बाबर और चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर सलमान नसीर के बीच बातचीत का था।
इस चैट में नसीर ने बाबर से पूछा कि टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने उन्हें हाल ही में फोन किया है? जवाब में बाबर ने लिखा सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है। वहीं शो में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अजहर अल ने बाबर के चैट को टीवी शो में दिखाए जाने पर सवाल किया कि क्या PCB प्रमुख या कार्यक्रम ने बाबर के पर्सनल मैसेज को लाइव ऑन-एयर प्रसारित करने से पहले उसकी सहमति ली थी।