आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप लीग बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं भारत और नेपाल के बीच मैच के दौरान भारतीय पारी में ओवर को कम कर दिया गया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से मुआवजे की मांग की है। PCB का तर्क है कि बारिश की वजह से मैचों की टिकट की बिक्री कम हुई। एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेली जा रही है।

PCB चेयरमैन जका अशरफ ने ACC को भारत और नेपाल के बीच खेले गए मैच में टिकटों की कम बिक्री होने का हर्जाना मांगा है। ACC चेयरमैन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह हैं।

ACC चेयरमैन को PCB की तरफ से मेल किया गया है जिसमें टिकटों की कम बिक्री से हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा गया है।

दरअसल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। पर भारत के पाकिस्तान में मैच खेलने के इंकार के बाद हाईब्रिड मॉडल पर एशिया कप का आयोजन हो रहा है। पाकिस्तान में तीन ग्रुप मैच के साथ ही एक सुपर मैच खेले जा चुके हैं।

वहीं श्रीलंका में ग्रुप लीग के चार मैच खेले जा चुके हैं। वहीं सुपर फोर के 5 मैच और फाइनल खेला जाना बाकी है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच में कम दर्शक पहुंचे

वहीं पाकिस्तान में बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए सुपर मैच में भी दर्शकों की संख्या काफी कम रही। अन्य मैचों में भी दर्शक कम आए। वहीं श्रीलंका में होने वाले सुपर फोर और फाइनल कोलंबो में होना है। कोलंबो में कई दिनों से बारिश हो रही है और बाढ़ की स्थिति बन गई है। यह आशंका जताई जा रही है कि सुपर फोर के कई मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाएंगे।