सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मुकाबले आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को शामिल कर सकते हैं।

ईशान किशन ने इस सीजन खेले 6 मैचों में 178.64 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे एक कैच भी पकड़ा है। वहीं एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह मुंबई के दूसरे टॉप स्कोरर भी हैं। पिछले साल 16 मैचों में 142.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बैटर

बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव,शिखर धवन और शशांक सिंह को शामिल कर सकते हैं।

रोहित शर्मा पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 43 रन की शानदार पारी खेली। वहीं चेन्नई के खिलाफ भी नाबाद 105 रनों की पारी खेली। अब तक खेले 6 मैचों में 167.30 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। पिछले सीजन 16 मैचों में 332 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार यादव पिछले साल मुंबई के टॉप स्कोरर थे। 16 मैचों में 605 रन बनाए थे। जिनमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल था। इस सीजन चोट के बाद वापसी करते हुए 3 मैच खेले हैं। जिनमें 226.08 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

शिखर धवन पंजाब के टॉप स्कोरर हैं। फ्लैट पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। 5 मैचों में 152 रन बनाए हैं। LSG के खिलाफ 70 रन और RCB के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी।

शशांक सिंह पंजाब किंग्स के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। 6 मैचों में 184.81 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर के तौर पर सैम करन, हार्दिक पंड्या और लियम लिविंगस्टन को टीम में शामिल कर सकते हैं।

सैम करन पंजाब के लिए बेस्ट कर रहे हैं। इस सीजन टॉप ऑर्डर में रन बनाने के साथ विकेट भी ले रहे हैं। अब तक खेले 6 मैचों में 120 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं। वहीं 8.44 की इकोनॉमी से 8 विकेट भी ले चुके हैं।

हार्दिक पंड्या कमाल के ऑलराउंडर हैं। पिछले सीजन 16 मैचों में 346 रन बनाए थे और 3 विकेट भी लिए थे। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में 12 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिया है। वहीं 145.56 की इकोनॉमी रेट से 131 रन बनाए हैं।

लियम लिविंस्टन ने अब तक खेले 4 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं 7 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर

बॉलर के तौर पर कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी को शामिल नहीं कर सकते हैं।

कगिसो रबाडा पावरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हैं। इस सीजन 6 मैचों में 7.95 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं। वह पंजाब के टॉप विकेट टेकर हैं।

जसप्रीत बुमराह दुनिया के टॉप बॉलर्स में शामिल है। पावरप्ले में विकेट दिला सकते है। इस सीजन IPL के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। 6.08 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। RCB के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

जेराल्ड कूट्जी इस सीजन मुंबई के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 6 मैचों में10.59 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुने

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा चुन सकते हैं। सैम करन को उपकप्तान बना सकते हैं।