सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर के एमआईजी इलाके में पत्नी से विवाद के बाद ससुराल में आकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी और उसके साथियों का पुलिस ने गुरुवार को जुलूस निकाला। इस जुलूस के दौरान आरोपी माफी मांगते हुए नजर आए। यह घटना दो दिन पहले की है, जब आरोपियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

घटना का विवरण

एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह के अनुसार, पीड़िता आयुषी शुक्ला ने अपने पति रोहन वानखेड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आयुषी ने बताया कि उनकी शादी 2022 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही रोहन शराब के नशे में उनसे मारपीट करने लगा था। तंग आकर आयुषी 7 महीने पहले मायके आकर रहने लगी थीं।

8 अक्टूबर की रात, रोहन अपने दो दोस्तों के साथ आयुषी के ससुराल पहुंचा, जहां उसने गाली-गलौच की और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दर्ज की तीन एफआईआर

इस मामले में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं। पहली एफआईआर आयुषी की शिकायत पर दर्ज हुई, जिसमें रोहन पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप है। इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने भी अपने वाहनों और घरों पर हुए नुकसान की शिकायत की।

गुरुवार को रोहन वानखेड़े और उसके साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें सोमनाथ की चाल इलाके में जुलूस निकाला, जिसमें आरोपी पब्लिक से माफी मांगते नजर आए।