एफिशिएंसी
सिटी रिपोर्टर. भोपाल
घरों में इस्तेमाल होने वाले सीलिंग फैन में सिंगल फेज इंडक्शन motors की जगह अब इम्प्रूव्ड पॉवर क्वालिटी ब्रशलेश डीसी motors का उपयोग करके हर बार फैन चालू करने पर 15 वॉट बिजली बचाई जा सकेगी। वहीं फैन की एफिशिएंसी (क्षमता) भी बढ़ जाएगी। यह संभव होगा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में किए गए इंवेशन से, जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर संजीव सिंह ने किया है। यह रिसर्च उन्होंने आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर भीम सिंह की देखरेख में किया। हाल ही में इसका पेटेंट हो गया है और अब इसे फैन कंपनियों को दिए जाने की तैयारी है, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिले।
ऐसी होगी बचत
घरों में लगे सीलिंग फैन 60 वॉट की बिजली खपत में 40 वॉट के बराबर पावर पर ही काम करते हैं। वहीं, ब्रशलैस डीसी मात्र 45 वॉट की बिजली खपत पर 40 वॉट पावर पर काम कर सकेगा। इससे फैन में 15 वॉट की पावर सेविंग होगी। यह पावर सेविंग पर्यावरण के लिहाज से बेहतर है और सबसे बड़ी बात कि इससे बिजली बिल भी कम आएगा। नई तकनीक से सीलिंग फैन के पावर फैक्टर में भी सुधार होगा। अभी इसकी रेंज 0.7 इस्तेमाल होती है, नई मशीन से बढ़कर 0.99 रेंज हो जाएगी। सबसे बड़ी बात कि इस नए इवेंशन का उपयोग करने से फैन की कीमत में मुश्किल से 400 से 500 रुपए बजट बढ़ेगा। जिसकी दो से तीन महीने में भरपाई हो जाएगी।
पेटेंट मिलने में लगे 10 साल-
नई मशीन पर 2010 से काम शुरू किया था। वर्ष 2012 में पेटेंट के लिए अप्लाई किया, लेकिन तब अनुमति नहीं मिला। वर्ष 2018 में इसके लिए final correspondence मिला और अब अप्रैल 2022 में जाकर इसे फाइनली ग्रांट एंड पेटेंट मिल सका। इस इंवेंशन से जो कमाई होगी, वो रॉयल्टी के रूप में इंस्टीट्यूट को मिलेगी और कुछ फीसदी राशि आगे अन्य रिसर्च के लिए लैब को दी जाएगी।
खास बातें –
– फैन की 1600 से 1800 रुपये के बीच होगी कीमत
– साइज में वर्तमान रेगुलेटर का आधा
– बिजली की बचत