सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पीएम उषा (मेरू) के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव सूचना केंद्र, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल में, भोपाल के विभिन्न संस्थानों के 50 प्रतिभागियों के साथ एक “पशु कोशिका संवर्धन तकनीक” कार्यशाला एवं प्रशिक्षण आयोजित की गई थी।
विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से आये हुये शिक्षाविद विशेषज्ञ जैसे – प्रो अश्विन कोटनिस, एम्स, भोपाल अतुल कुमार पटेरिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक एनआईएचएसएडी, भोपाल; प्रो. पुनीत गांधी, बीएमएचआरसी भोपाल; श्याम कुमार नंदी, उप निदेशक, वायरोलॉजी लैब आईसीएमआर मुंबई; राम कुमार नेमा, वैज्ञानिक बी, एनआईआरईएच, भोपाल; एवं सेंट जॉर्ज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी भोपाल के प्रिंसिपल प्रोफेसर आशीष आचार्य ने पशु कोशिका कल्चर की भूमिका, वायरल कल्चर की भूमिका, वैक्सीन निर्माण एवं स्वास्थ्य देखभाल में इसके महत्व के बारे में जानकारी दी।

Successful completion of workshop and training on animal cell culture technology
व्यावहारिक सत्र में छात्रों ने पशु कोशिका संवर्धन और प्राथमिक कोशिका संवर्धन से डीएनए अलगाव के विभिन्न बुनियादी तरीकों के बारे में सीखा।
डॉ. आई.के. मंसूरी, कुलसचिव, बरकतउल्लाी विश्वंविद्यालय, भोपाल, की उपस्थिति में समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोफेसर नीरज गौर, निदेशक, बीयूआईटी, बीयू, प्रोफेसर विपिन व्यास, नोडल अधिकारी पीएम उषा (मेरू) और प्रोफेसर रागिनी गोथलवाल, विभागाध्याक्ष, जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। किशोर शेंडे, सूचना अधिकारी ने उपस्थि‍त सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रशासनिक सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा।