सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़  भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में मिशन रफ़्तार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उक्त कार्य पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन, मंडल रेल प्रबंधक/कोटा श्री मनीष तिवारी एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट के नेतृत्व में नई दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर मिशन रफ़्तार 160 किमी/घंटा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मंडल के नागदा से मथुरा खण्ड के मध्य कुल 545 किमी की दूरी में तीव्रता से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में नागदा-मथुरा खण्ड में कार्य कुल 2665.14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। नागदा-मथुरा के मध्य मिशन रफ़्तार प्रोजेक्ट का कार्य तीन भागो में विभाजित कर किया जा रहा है जिसमे मथुरा-गंगापुर सिटी 152 किलोमीटर, गंगापुर सिटी-कोटा 172 किलोमीटर एवं कोटा-नागदा 221 किलोमीटर शामिल है। प्रथम चरण में मथुरा-गंगापुर सिटी खण्ड का कार्य, दूसरे चरण में गंगापुर सिटी-कोटा खण्ड, तीसरे/अंतिम चरण में कोटा-नागदा खण्ड का कार्य शामिल है। इसमें मुख्यतः तीन विभाग इलेक्ट्रिकल, संकेत एवं दूर संचार तथा इंजीनियरिंग द्वारा कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
मिशन रफ़्तार नागदा-मथुरा खण्ड पर 160 किमी प्रति घंटा प्रोजेक्ट के मुख्य कार्य की वर्तमान प्रगति:-

रेलवे लाईन के दोनों तरफ 1090 किलोमीटर में से 1024 किलोमीटर अर्थात 94 प्रतिशत सुरक्षा वाऊंडरी वाल/ क्रैश वेरियर का कार्य पूरा ।
मथुरा-गंगापुर खण्ड का ट्रैक सुरक्षा का घेरा हुआ पूर्ण।
नागदा-मथुरा-नागदा खण्ड के अप एवं डाउन लाईन का 90 प्रतिशत ट्रैक 160 किमी/घंटा से ट्रेन संचालन के लिए तैयार।
मुख्य 4 ब्रिजों एवं 300 छोटे ब्रिजों का पुनर्वास अर्थात् वहन क्षमता में सुधार ले लिए बुनियादी ढांचा का मरम्मत कार्य पूर्ण।
समयपालन एवं सड़क दुर्घटना को समाप्त करने के लिए 54 नान इंटरलाक समपार फाटकों विलोपन।
रेलवे ट्रैक के 50 कर्व के एलाइनमेंट का सुधार कार्य पूर्ण।
ट्रैक चेंजिंग प्वांट्स पर अधिक स्पीड पर कम्पन को कम करने के लिए 516 थिक वेव स्विच लगाने का कार्य पूरा।
87 विधुत लोको में से 85 लोको में कवच सिस्टम का इंस्टालेशन।
सिग्नल एवं दूर संचार विभाग 545 किमी के दायरे में अबतक 117 नए कवच टावर स्थापित।
विद्युत् विभाग द्वारा मथुरा-गंगापुर सिटी खण्ड पर ओवर हेड इक्यूपमेंट(ओएचई) का कार्य पूरा