लंदन । ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के साइंटिस्टों की एक टीम ने एक खास मॉलिक्यूल को रिफाइन (परिष्कृत) किया है, जिससे पार्किंसन की रोकथाम संभव है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे मेडिसिन बनाकर इस घातक बीमारी का इलाज हो सकेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजी एंड बाय केमिस्ट्री  के प्रोफेसर और इस स्टडी को लीड करने वाले केप्रोफेसर जोडी मेसन ने बताया, ‘वैसे तो अभी काफी सारा काम किया जाना बाकी है, लेकिन इस मॉलिक्यूल से दवा विकसित करने की संभावना है।

इन दिनों जो दवा उपलब्ध है, उनसे सिर्फ पार्किंसन के लक्षणों का इलाज हो सकता है। लेकिन अब हमें ऐसी दवा विकसित करने की उम्मीद है, जिससे कि लोग इस बीमारी के लक्षण से पहले वाली स्थिति वाला स्वास्थ्य पा सकते हैं।’आपको बता दें कि पार्किंसन डिजीज में शरीर के अंगों में कंपन महसूस होती है। इससे चलने फिरने और बैलेंस बनाने में कठिनाई होती है। दुनिया में करीब एक करोड़ लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। एक अनुमान मुताबिक, भारत में इनकी संख्या लगभग 5.6 लाख है। वैसे तो ये बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति हो सकती है, लेकिन 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों में ये सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। दरअसल पार्किंसन डिजीज   में ह्यूमन सेल्स में एक खास प्रोटीन मिसफोल्ड हो जाता है, यानी गलत तरीके से मुड़ जाता है। जिससे उसका कामकाज बिगड़ जाता है। ये प्रोटीन एल्फा-एस यानी अल्फा-सिन्यूक्लिन  ह्यूमन ब्रेन में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।

मिसफोल्डिंग के बाद काफी बड़ी मात्रा में ये जमा हो जाता है। जिससे लेवी बॉडीज कहते हैं। इसमें पाया जाने वाला अल्फा-सिन्यूक्लिन संग्रह डोपामाइन प्रोड्यूस करने वाले ब्रेन सेल्स के लिए टॉक्सिक यानी विषैला होता है,  जिससे उनकी मौत हो जाती है। इसी कारण डोपामाइन के सिग्नल में कमी आ जाती है और पार्किंसन डिजीज के लक्षण प्रकट होने लगते हैं। क्योंकि ब्रेन से अन्य अंगों को भेजे जाने वाले सिग्नल में गड़बड़ी पैदा हो जाती है, इसलिए पीड़ित इसलिए पीड़ितों में कंपन की स्थिति उत्पन्न होती है। पहले के प्रयासों में अल्फा-सिन्यूक्लिन प्रेरित न्यूरोडिजेनरेशन तंत्रिका क्षरण को टारगेट कर उसे डिटॉक्सिफाई करने यानी विष रहित करने के क्रम में साइंटिस्टों ने पेप्टाइड का व्यापक विश्लेषण किया, ताकि अल्फा-सिन्यूक्लिन के ‘मिसफोल्डिंग को रोका जा सके।

बता दें कि पेप्टाइड अमीनो एसिड की छोटी श्रृंखला होती है, जो प्रोटीन की निर्माण इकाई होती है। इस नई स्टडी में 4554 डब्लू को और प्रभावी बनाने के लिए उसे परिष्कृत (रिफाइंड) किया। इस मॉलीक्यूल के नए रूप 4654 (एन6ए) में सुधार के लिए उसके मूल अमीनो एसिड के सीक्वेंस में दो सुधार किए गए, जिसने उसे और प्रभावी बना दिया। इससे अल्फा-सिन्यूक्लिन की ‘मिसफोल्डिंगसंग्रहण और विषाक्ता में कमी आई।