सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितम्बर 2024 तक तीसरे सप्ताह में स्वस्थ जीवन शैली अंतर्गत दंत एवं मुख जांच शिविर का आयोजन केंद्र कं- 717 में परियोजना बाणगंगा द्वारा पोषण उत्सव के रूप में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर प्रियंका झा दंत चिकित्सक विषेशज्ञ एवं टीम द्वारा उपस्थित लगभग 90 बच्चों, महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के मुख एवं दांतों की जांच कर समझाईश एवं दवा का वितरण किया गया। परियोजना अधिकारी अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी द्वारा नियमित दातों के जांच की सलाह दी गई।
इसी क्रम में आयुष जीवन शैली संवेदीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन शशांक झा एवं आयुष टीम द्वारा केंद्र कं-783 पर किया गया जिसमें लगभग 60 महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों की जांच कर दवा का वितरण किया गया।
परियोजना अधिकारी बाणगंगा अखिलेश चन्द्र चतुर्वेदी, पर्यवेक्षक उषा शर्मा, पूनम सोनी, चंद्रावती अमरूते एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता चंद्रिका सहाय, सुनीता सराठे, सोना सिसोलिया, सुजाता, नसरीन उपस्थित थे।