आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिंदास बेबो करीना कपूर आज 43 साल की हो गई हैं। कपूर परिवार की सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक करीना इस समय भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। बचपन से ही बिंदास रहीं, जिंदगी के फैसले खुद लिए, जब भी कोई विवाद हुआ तो खुद सामने आकर बात की। सैफ अली खान से शादी करने की बात हो या फिर बच्चों के नाम तैमूर-जहांगीर रखने की, करीना अपने इरादों की पक्की और अपने फैसले खुद लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं।
आज बेबो के बर्थडे पर हम बात करेंगे उनकी जिंदगी के 10 बड़े फैसलों की-
फैसला- 1
खानदान में ज्यादातर दसवीं फेल, अपने बलबूते पर गईं हार्वर्ड
21 सितंबर 1980 को करीना कपूर का जन्म मुंबई में एक्टर रणधीर कपूर और बबीता कपूर के घर हुआ। हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने और मशहूर कपूर खानदान से ताल्लुक होने के कारण उनका बचपन फिल्मी सितारों के इर्द-गिर्द बीता। दादाजी शोमैन राज कपूर के घर में अक्सर बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियां आया करती थीं। उन लोगों को देखते हुए करीना ने भी कम उम्र से ही हीरोइन बनने का सपना देखा।
वो अक्सर घर में अपनी मां की नाइट ड्रेस पहनकर हीरोइनों की नकल उतारती थीं। जब करीना 7 साल की हुईं तो अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई। इस फिल्म को देखने के बाद करीना अपनी मां की साड़ी पहनकर फिल्म के गाने ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ पर डांस किया करती थीं। ये उनका और करिश्मा का फेवरेट गाना था।
जब भी करीना के घर के फोन की रिंग बजती तो वो बिना किसी को बताए फोन उठा लेती थीं और कहती थीं- मैं करिश्मा की बहन हूं, मैं एक दिन मूवी स्टार बनूंगी। कुछ समय बीता और करिश्मा कपूर फिल्म प्रेम कैदी से फिल्मों में आ गईं। मुहूर्त शॉट के दौरान करीना गौर से करिश्मा को देख रही थीं। करीना उस दिन के बाद से हमेशा करीना की फिल्मों के सेट पर जाने लगीं।
ऐसे ही एक दिन करिश्मा मद्रास के एवीएम स्टूडियो में एक सीन शूट कर रही थीं, जिसमें उन्हें नीली साड़ी और विग पहनकर डांस करना था। जैसे ही करिश्मा का शॉट खत्म हुआ तो करीना ने उनके हेयर ड्रेसर से कहा कि मुझे ये साड़ी पहना दो और मेकअप कर दो। करीना ने वो नीली साड़ी पहनी और विग लगाकर करिश्मा की नकल करने लगीं। जैसे ही उनकी मां बबीता ने उन्हें ऐसा करते देखा तो तुरंत फोटोग्राफर को बुलाया और उनकी तस्वीरें क्लिक करवाईं। वो तस्वीर आज भी करीना की मां बबीता के पास है। ये किस्सा करीना ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था।