मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने अभी तक के करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए मशहूर रही हैं। अब परिणीति पहली बार पारिवारिक सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के साथ काम करने जा रही हैं। हाल में परिणीति ने घोषणा की है कि सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म ‘ऊंचाई’ में काम करने जा रही हैं। परिणीति ने सूरज के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सूरज बड़जात्या सर की फिल्म का हिस्सा बनने में काफी रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं।

परिणिती ने लिखा सूरज सर भारत की पारिवारिक फिल्मों के पथ प्रदर्शक हैं और मैं उनके साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती, साथ में बेहतरीन कास्ट भी है। मिस्टर बच्चन, हैपी बर्थडे सर। यह खास दिन और खास मौका है। एक बार फिर अनुपम सर, बमन सर और नीना मैम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं और खास तौर पर पहली बार डैनी सर और सारिका मैम के साथ।

चलिए शुरू करते हैं यह जादूई सफर।’ एक सूत्र ने बताया कि सूरज बड़जात्या ने अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बमन ईरानी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अमिताभ बच्चन बाद में इस कास्ट को जॉइन करेंगे। अब देखना है कि इस शानदार कास्ट के साथ सूरज बड़जात्या एक बार फिर भारतीय परिवारों में छा पाते हैं या नहीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा पिछली बार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायॉपिक ‘साइना’ में नजर आई थीं। ‘ऊंचाई’ के अलावा परिणीति चोपड़ा एक और फिल्म ‘ऐनिमल’ में भी काम कर रही हैं जिसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।