सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बाॅलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शादी के 4 साल वो अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे। इस जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

शुक्रवार की सुबह अली ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर में 1+1=3 लिखा था और दूसरी तस्वीर में ऋचा और अली साथ में पोज देते नजर आए। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था- एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया की सबसे तेज आवाज है।

उनके इस पोस्ट से यह बात कंफर्म हो गई है कि दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

2012 से एक-दूसरे को जानते हैं ऋचा-अली

ऋचा और अली की पहली मुलाकात 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋचा ने ही अली को प्रपोज किया था। ऋचा के इस प्रपोजल का जवाब देने में अली ने तीन महीने का समय लिया था। दोनों ने अपने रिलेशन को लगभग 5 साल तक सीक्रेट रखा था। दोनों ने अपने सीक्रेट रिलेशन को ऑफिशियल विक्टोरिया और अब्दुल के वर्ल्ड प्रीमियर में किया था।

2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था

ऋचा और अली ने मार्च 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने रीति रिवाजों के साथ शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन पैंडेमिक के कारण शादी की डेट पोस्टपोन होती चली गई। फिर 2022 में फाइनली ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ रस्में की। कपल शादी पहले ही कर चुके थे, इसलिए बाद में सिर्फ मेंहदी, संगीत और बाकी की रस्में की गईं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा, संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी जैसे सेलेब्स नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल रिलीज होगी।

दूसरी तरफ, अली फजल को मिर्जापुर 3 और मेट्रो इन डीनो में देखा जाएगा।