सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिलीप कुमार की सौदागर, संजय दत्त की खलनायक, अनिल कपूर की मेरी जंग, जैकी की हीरो और शाहरुख की परदेस जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सुभाष घई आज 79 साल के हो चुके हैं। सुभाष ने अपनी फिल्मों से जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी, मनीषा कोइराला, मीनाक्षी शेषाद्री जैसे कई नए चेहरों को सिनेमा में जगह दिलाई।
वहीं अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान जैसे कई एक्टर्स के हुनर को पॉलिश करने का क्रेडिट सुभाष घई को देना गलत नहीं होगा। उनकी फिल्में आलीशान सेट, आइकॉनिक कैरेक्टर्स और बेहतरीन क्लाइमैक्स के लिए जानी जाती हैं। सुभाष घई जितने बेहतरीन डायरेक्टर हैं, उतने ही गुस्सैल भी हैं। कभी गुस्से में उन्होंने सलमान खान पर हाथ उठाकर, तो कभी अमिताभ बच्चन को अपनी मांगों से परेशान कर दिया। उनके सफर में जहां कई रिश्ते बने वहीं गुस्से के कारण उनके कई मन-मुटाव भी हुए।
आज सुभाष घई के जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनके संघर्षों की कहानी, चुनिंदा किस्सों के साथ-
किस्सा- 1
सलमान से झगड़ा किया, सलीम खान ने मांगी थी माफी
सुभाष घई और सलमान खान का झगड़ा कोई 5-10 साल की बात नहीं है। दोनों के झगड़े की पहल तब हुई थी जब सलमान खान अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया (1989) की शूटिंग कर रहे थे। एक दिन सुभाष घई उस फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या, सुभाष के दोस्त थे। सेट पर जैसे ही सुभाष घई की नजर न्यूकमर सलमान खान पर पड़ी तो उन्होंने नाखुश होकर कहा, ये छोटा सा, दुबला-पतला लड़का हीरो कैसे बन सकता है।
सुभाष घई की तेज आवाज, सलमान खान के कानों तक पहुंच गई, जाहिर है उन्हें ये सुनकर बुरा जरूर लगा होगा। हालांकि वो उस समय नए थे, तो कुछ कह नहीं सके। 1989 में रिलीज हुई मैंने प्यार किया, जबरदस्त हिट रही, जिससे सलमान खान को स्टारडम मिल गया।
फिल्म रिलीज के कुछ दिनों बाद सुभाष घई के घर में एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें सलमान खान शामिल हुए थे। उस पार्टी में अचानक दोनों की बहस शुरू हो गई। वजह क्या थी ये कोई नहीं जानता था, हालांकि उस पार्टी में बात इतनी बढ़ गई थी कि सलमान ने सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था।
इस बात का खुलासा साल 2002 में तब हुआ, जब सलमान ने ऐश्वर्या राय पर हाथ उठाने के मामले में सफाई दी। सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं कभी दूसरों को हर्ट नहीं करता, मैं सिर्फ खुद को चोट पहुंचाता हूं। हां, लेकिन मैंने सुभाष घई को जरूर मारा है। उन्होंने मुझे चम्मच से मारा था, उन्होंने लगभग मेरे चेहरे पर प्लेट तोड़ दी थी। उन्होंने मेरा गला तक पकड़ लिया था। तब मैंने आपा खोकर उन पर हाथ उठाया था, लेकिन मैंने अगले ही दिन उनसे माफी मांग ली थी।
सुभाष घई भी इस झगड़े पर बात कर चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, झगड़े के अगले ही दिन सलमान खान मुझसे माफी मांगने पहुंचे थे। वो एक बच्चे की तरह मेरे सामने खड़े थे। मैं उन्हें देखकर मुस्कुराया और पूछा, कल रात तुम्हें क्या हो गया था। उसने जवाब दिया, मैं यहां आया हूं, क्योंकि मेरे पापा ने मुझे ऐसा करने को कहा है। सुभाष ने आगे पूछा, मतलब तुम्हें माफी नहीं मांगनी। सलमान ने कहा, मुझे माफी मांगनी है। इस तरह दोनों ने सुलह कर ली।
सलमान की माफी के बाद दोनों के बीच सुलह हो गई और फिर दोनों ने साल 2008 की फिल्म युवराज में साथ काम किया।
किस्सा-2
जब एक हफ्ते तक अमिताभ बच्चन का सेट पर करते रहे इंतजार
साल 1987 की बात है, अमिताभ बच्चन ने उस समय सुभाष घई के साथ फिल्म देवा साइन की थी। देवा उस समय बन रही सबसे बड़ी फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन की कास्टिंग से फिल्म का सुपरहिट होना तय माना जा रहा था। बड़े बजट में शुरू हुई फिल्म की अनाउंसमेंट एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।