सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पराली मैनेजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर की टीम को शिक्षा मंत्रालय के स्कूल इनोवेशन काउंसिल के जूनियर हैकथॉन में प्रथम तीन में स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने टीम को बधाई दी है। 7000 प्रोजेक्ट में से सिलेक्ट हुए इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए फंडिंग भी मिली है। इस टीम में स्कूल के कक्षा 8वीं के छात्र रौनक राय (क्रिएटिव इनोवेटर), तनुश राय (मार्केट विश्लेषक), क्षितिज शुक्ला (सर्वेक्षण-उन्मुखी निष्पादक), हरवीर सिंह सैनी (तकनीकी प्रमुख) और हर्षित शर्मा (मध्यस्थ) शामिल हैं।

उत्तर भारत में पराली की समस्या जटिल है। किसान खेतों में अक्सर पराली जला दिया करते हैं, जिससे मिट्टी की न्यूट्रीशनल वैल्यू कम हो जाती है और धुएं के कारण प्रदूषण भी होता है। खेतों से उड़ते धुएं के कारण राष्ट्रीय मार्गों पर हादसे हो जाते हैं। पराली का धुआं मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर छोड़ता है। पराली की जटिल समस्या को टीम ने हैकथॉन में एड्रेस और सॉल्व करने की कोशिश की और विभिन्न ऑप्शंस के बाद एक मशीन (रोबोटिक बॉट) बनाई।

यह मशीन पराली के बचे हिस्से (चावल/गेहूं आदि) को कटर की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देगी और फिर मशीन के पिछले हिस्से में लगा प्लाऊर इसे मिट्टी में मिला देता है। मशीन मिश्रित मिट्टी पर कार्बनिक घोल (अर्थात गाय के गोबर और कुछ कार्बनिक पदार्थों से बना डिकंपोजर) फैलाती है जिससे पौधों के बचे हुए हिस्से विघटित हो जाते हैं, जो मिट्टी के पोषक तत्वों को बनाए रखेगा। इस टीम में स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी आशुतोष कुमार और टीचर शुभांगी नेमाडे सदस्य हैं।