आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। बुधवार को नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में एथलीट्स के लिए स्पेशल प्रोग्राम होगा। इसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे।
पैरा एशियन गेम्स चीन के हांगझोऊ शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक खेले गए। भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 29 गोल्ड समेत कुल 111 मेडल जीते। देश ने इससे पहले इतने मेडल कभी नहीं जीते थे।
फ्यूचर कॉम्पिटिशन के लिए मोटिवेट करेंगे मोदी
PMO की ओर से बताया गया, ‘नई दिल्ली में प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी भी शामिल रहेंगे। वह पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं देंगे। वह फ्यूचर कॉम्पिटिशन के लिए भी खिलाड़ियों को मोटिवेट करेंगे।’
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी नई दिल्ली में पैरा एशियन एथलीट्स के लिए इनामी राशि की घोषणा भी कर सकते हैं।
एथलीट्स ने पिछली बार से 54% ज्यादा मेडल जीते
देश के पैरा एथलीट्स ने एशियन गेम्स में 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 111 मेडल जीते। 2018 के पैरा एशियाड में हम 72 मेडल जीत सके थे। इस तरह देश ने इस बार मेडल की संख्या में 54% तक का ग्रोथ किया।
भारत मेडल टैली में 5वें नंबर पर रहा था। चीन पहले, ईरान दूसरे, जापान तीसरे और कोरिया चौथे नंबर पर रहा।
एथलीट्स के साथ कोच भी प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे
पैरा एथलीट्स के लिए होने वाले इस प्रोग्राम में करीब 303 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। एथलीट्स के साथ उनके कोच, पैरालिंपिक कमेटी के ऑफिशियल्स, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) के मेंबर्स, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के अधिकारी और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स & स्पोर्ट्स के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
एशियन गेम्स एथलीट्स से भी मिले थे मोदी
पीएम मोदी ने इससे पहले एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स से भी मुलाकात की थी। एशियन गेम्स भी चीन के हांगझोऊ शहर में इसी साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले गए थे। भारत ने इसमें भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 102 मेडल जीते थे।