कांतारा के बाद ऋषभ शेट्टी के सितारे बुलंदियो पर हैं। उनकी फिल्म कांतारा ने उन्हें एक अलग पहचान दिला दी है। इस फिल्म के बाद वो रातों-रात सुपरस्टार की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी उनका पैर छुते दिख रहा है। ऋषभ शेट्टी ने भी मुस्कुराते हुए उस पैपराजी को उठाया। ऋषभ शेट्टी इस दौरान नीले रंग के कुर्ते और लुंगी में हमेशा की तरह एटरेक्टिव दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी पैपराजी और ऋषभ शेट्टी के बीच हुए इस मोमेंट को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं।

फैंस ने की तारीफ

ऋषभ शेट्टी के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के काफी सारे रिएक्शन्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऋषभ शेट्टी ने जो चीज (कांतारा) बना दी है उसके लिए मैं भी उनके पैर छू सकता हूं।

400 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है फिल्म

बता दें कि मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा ने पूरी दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। आज कल की फिल्में जो रिलीज के दो सप्ताह बाद ही दम तोड़ देती हैं वहीं कांतारा लगभग दो महीने से नॉन-स्टॉप कमाई किए जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन भी ऋषभ शेट्टी ने ही किया है। अकेले कर्नाटक में फिल्म ने 170 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर केजीएफ-2 तक को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ 18 करोड़ में बनी इस फिल्म की कमाई देखकर फिल्म पंडित से लेकर नॉर्मल ऑडियंस भी हैरान हैं।

IMDb पर बेस्ट रेटिंग वाली इंडियन फिल्म

ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने क्रिटिक्स के साथ साथ फिल्ममेकर्स की नींद उड़ा दी है। फिल्म को IMDb पर बेस्ट रेटिंग भी मिली है। कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर बेस्ट इंडियन फिल्म बनने का रिकार्ड बना दिया है। इससे पहले ये रिकार्ड केजीएफ-2 के नाम था।

एस एस राजामौली ने फिल्म की तारीफ की

बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एस एस राजामौली ने हाल ही में कांतारा की तारीफ की है। उन्होंने कहा – ‘ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने साबित कर दिया कि एक छोटे बजट की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है। कांतारा ने ये साबित कर दिया है कि आपको बड़ा नंबर लाने के लिए बड़े बजट की फिल्म की जरूरत नहीं है। कांतारा जैसी छोटी फिल्म भी ऐसा कर सकती है।’