आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर कुणाल खेमू को वाइफ सोहा अली खान और राजकुमार राव को उनकी वाइफ पत्रलेखा के साथ बांद्रा में देखा गया। ये चारों वहां डिनर करने आए थे। बांद्रा के पॉपुलर रेस्टोरेंट में से एक अकीना रेस्टोरेंट में ये सारे सेलेब्स नजर आए।

बता दें, अकीना रेस्टोरेंट एक जापानी रेस्टोरेंट है, और बांद्रा वेस्ट में स्थित है। अक्सर यहां सेलिब्रिटीज को देखा जाता है। कुणाल खेमू, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साथ में पोज दिया। पोज देते टाइम पैप ने कुणाल से पूछा- सोहा जी किधर हैं? कुणाल ने हंसकर कहा- अंदर है।

सेलेब्स ने पैप से बातचीत भी की। कुणाल ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ लाइट ग्रे जींस पहनी थी। ब्लू कैप लगाकर वे कूल नजर आ रहे थे। राजकुमार राव लाइट कलर शर्ट और जींस में नजर आए।

पत्रलेखा व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में स्टाइलिश दिख रही थीं। सोहा अली खान ने अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज दिया। सोहा ने फैंस के साथ भी फोटोज क्लिक करवाईं। सोहा ने लाइट ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था। वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।