आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पंजाबी गायक हंसराज हंस और जसबीर सिंह उर्फ जसबीर जस्सी के बीच सोशल मीडिया वार शुरू हो गई है। पंजाब के नामी गायक जसबीर जस्सी पर हंस ने पलटवार किया है। जस्सी ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर बार-बार दरगाहों पर गाना गाने वाले गायकों का विरोध किया था। हंसराज हंस ने कहा कि तुमको तो कोई बुला ही नहीं रहा।

एक निजी मीडिया ग्रुप को दिए गए इंटरव्यू के में गायक हंसराज हंस ने जसबीर जस्सी के बयान को गलत बताया। बता दें कि जालंधर के नकोदर में स्थित बापू लाल बादशाह जी की दरगाह पर हंसराज हंस मुख्य सेवादार के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं।

जस्सी बोले- बड़े कलाकारों को दरगाहों पर गाना शोभा नहीं देता

पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने सोशल मीडिया पर कई बार बयान दिया है कि पंजाबी गायकों को दरगाहों पर जाकर नहीं गाना चाहिए, मैं इसकी सरासर विरोध करता हूं। इसी बयान को लेकर जब हंसराज ने जवाब दिया तो जस्सी ने उसका कमेंट में जवाद दे दिया। जिसमें कहा- ” भाई आपको कुदरत ने बहुत बड़े फनकार के तौर पर नवाजा हुआ है। मगर भाई ने सियासत में आकर बहुत बड़ा नुकसान किया है। आपको सिर्फ लोगों को गाना सिखाना चाहिए।

हंसराज ने कहा- आपको को बुलताना ही नहीं तो आप बहिष्कार कैसे करेंगे

हंसराज हंस ने एक इंटरव्यू में कहा- “मैं खुद जस्सी को समझाऊंगा कि बेटा कोई भी बयान देना हो तो थोड़ा सोच कर दिया करें। तुम्हें कोई दरगाह वाला बुला ही नहीं रहा तो तुम उसका बहिष्कार कैसे कर सकते हो। तुम घर बैठे कहते हो कि बड़े घरों में शादी हो रही है, मैं वहां नहीं जाऊंगा, ये बातें शोभा नहीं देती। घर पर बैठ कर कोई भी तय कर सकता है कि मैं कहीं नहीं जाऊंगा। आप जाओगे तो तब ना जब कोई आपको बुलाएगा।