लंदन । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया में फैलता जा रहा है। इस वजह से ज्यादातर देशों ने अपने यहां यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस बीच ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। इसके बाद ब्रिटिश गवर्नमेंट ने कोरोना के नियमों में सख्ती शुरू कर दी है। ब्रिटिश एयरवेज ने 2000 उड़ानों को मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है।

कोरोना महामारी के कारण हवाई यात्रा की मांग में कमी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कमी की गई है। ब्रिटिश एयरवेज ने अपने विंटर शेड्यूल से 2,144 उड़ानों में कटौती की है। इनमें आधे से अधिक की योजना जनवरी के लिए बनाई गई थी। एयरलाइन ने दिसंबर में 210 उड़ानें, जनवरी में 1,146, फरवरी में 210 और मार्च में 243 उड़ानों कटौती की है। इस फैसले से लंदन से बेलफास्ट जैसे घरेलू मार्ग और लंदन से केपटाउन जैसी अंतरमहाद्वीपीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। प्रभावित यात्री फुल रिटर्न और ऑप्शनल उड़ानों के हकदार होंगे।

हालांकि, ब्रिटिश एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा बेशक कोरोना का नया वेरिएंट फैल रहा है, लेकिन विंटर शेड्यूल में कटौती का इससे कोई लेना-देना नहीं है। एयरवेज ने उड़ानों की कम मांग के कारण अपने शेड्यूल को मैनेज किया है। उन्होंने सन ऑनलाइन ट्रैवल को बताया-अन्य एयरलाइनों की तरह निरंतर कोरोना वायरस महामारी के कारण हम कम से कम और गतिशील शेड्यूल का संचालन कर रहे हैं।

वहीं, फिलिप्स 66 लिमिटेड के साथ एक बहु-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद ब्रिटिश एयरवेज यूके में व्यावसायिक पैमाने पर उत्पादित सतत विमानन ईंधन का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन बन जाएगी। ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान में बताया कि, हजारों टन सतत विमानन ईंधन (एसएएफ) का उत्पादन यूके में पहली बार इम्मिंघम के पास फिलिप्स 66 हंबर रिफाइनरी में किया जाएगा और ब्रिटिश एयरवेज को 2022 की शुरुआत से अपनी कई उड़ानों को आपूर्ति की जाएगी।