कच्छ | कच्छ की जमीन फिर एक बार भूकंप के झटकों से थर्रा उठी| करीब 8 घंटों के भीतर एक के बाद एक पांच भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है| भूकंप के झटकों से भयभीत लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े| रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 से 3.5 दर्ज हुई है|

भूकंप का केन्द्र कच्छ के भचाऊ, दुधई और कंडला में था| सोमवार की रात 11.7 बजे 3.5 की तीव्रता का भूकंप का झटका लगा| जिसके बाद रात 1.41 बजे 2.4 का, 1.57 बजे 2.4, मंगलवार की सुबह 7.04 बजे 2.1 और 7.30 बजे 2.4 की तीव्रता का झटका महसूस किया गया| 8 घंटों में भूकंप के पांच झटकों से लोगों में दहशत है| राहत की बात यह है कि भूकंप की तीव्रता कम होने से कोई नुकसान नहीं हुआ|