सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल विधानसभा के मानसरोवर सभागार में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। ‘क्या भारत में एक राष्ट्र एक चुनाव होना चाहिए’ विषय पर आयोजित वाद -विवाद प्रतियोगिता में सेंटपॉल को- एड स्कूल आनंद नगर, भोपाल की छात्रा श्रेष्ठी सिंह ने विषय के विपक्ष में प्रथम पुरस्कार जबकि अंशिका अनूप ने विषय के पक्ष में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। प्राचार्य फादर जयसन ने विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजेताओं को नकद राशि तथा प्रमाण -पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठी सिंह को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹ 9000 और अंशिका अनूप को ₹7,500 का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश विधानमंडल के सदस्य कैलाश विजयवर्गीय, डॉ. एस.के. जैन एवं ए.पी. सिंह मौजूद रहे।