भोपाल । राजधानी में 10 करोड़ रुपए की लागत से पंचकर्म सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार हो रहा है। इस अस्पताल में अगले साल जनवरी से मरीजों को इलाज ‎मिलना प्रारंभ हो जाएगा। राजधानी में नेहरू नगर पर स्थित आयुष परिसर में कलियासोत डैम के किनारे यह अस्पताल तैयार ‎किया जा रहा है। पंचकर्म सुपर स्पेशलिटी का यह देश का पहला अस्पताल है। इसमें 5 करोड़ रुपए भवन के निर्माण पर,तीन करोड़ रुपए उपकरणों पर और दो करोड़ रुपए स्टॉफ पर खर्च किए जाएंगे। कालेज प्रबंधन को यह राशि भारत सरकार से मिली है। 2017 में यह अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया था जुलाई 2020 तक इसका निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसमें देरी हुई है। पीपीपी से सीटी स्कैन जांच की सुविधा भी शुरू करने की तैयारी है। इससे परिसर में स्थित होम्योपैथी व यूनानी कॉलेज में आने वाले मरीजों की भी सीटी स्कैन जांच की जा सकेगी। इस अस्पताल में 20 प्राइवेट वार्ड भी बनाए गए हैं। इसमें कुछ साधारण व कुछ एसी होंगे। प्राइवेट वार्डों में टीवी, छोटा किचन, टेलीफोन की सुविधाएं रहेंगी। प्राइवेट वार्ड की शुल्क 150 से 400 रुपए तक हो सकती है। (उल्टी कराना), शरीर से अपशिष्टों को बाहर निकालने के लिए विरेचण क्रिया, बस्ती कर्म (एनीमा), नस्य कर्म (नाक से औषधियां देना), रक्तमोक्षण, शिरोधारा, स्वेदन व भाप देना। इस बारे में पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला का कहना है ‎किपंचकर्म सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भवन तैयार हो चुका है।उपकरण और स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। करीब 3 महीने के भीतर अस्पताल शुरू करने की तैयारी है। इससे भोपाल ही नहीं पूरे प्रदेश और आसपास के राज्यों के मरीजों को भी फायदा मिलेगा।