आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्षय कुमार ने साबित कर दिया है कि वह अपनी बात के पक्के इंसान हैं। जैसा कि उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि वह एक पान मसाला ब्रांड से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया और अब उनका चेहरा ब्रांड के सभी ऐड्स से हटा दिया गया है। अब ब्रांड पर केवल शाहरुख और अजय देवगन का ही चेहरा दिखाई देगा। बता दें कि 2022 में अक्षय जब इस पान मसाला ब्रांड के साथ जुड़े थे, तो उनकी काफी आलोचना हुई थी।
क्योंकि अक्षय हमेशा सभी को फिटनेस के लिए जागरुक करने का कार्य करते हैं। अचानक पान मसाला के ऐड में अक्षय को देख सभी को हैरानी हो गई थी। लेकिन अब अक्षय ने अपना वादा पूरा कर दिया है।
ब्रांड से जुड़ने पर फैंस ने कहा था- पाखंडी
जब अक्षय के इस ऐड में दिखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके लिए दोगला और पाखंडी जैसी बातें बोली गई थीं। इस मामले के बाद अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगी थी। साथ ही यह वादा किया था कि मैं अब से इस ब्रांड का ऐड नहीं करुंगा। इतना ही नहीं बाद में वह एक प्रोटीन सप्लीमेंट का ऐड करने को लेकर भी आलोचना का शिकार हुए थे। यह पूरा मामला तब और बिगड़ गया। जब एक मीडिया हाउस ने यह लिख दिया कि अक्षय की पान मसाला ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर वापसी हुई है। जिसके बाद अक्षय ने सफाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था।
उन्होंने लिखा- एम्बेसडर के तौर पर वापसी हुई है? आपके लिए कुछ फैक्ट चेक है बॉलीवुड हंगामा, अगर आप फेक न्यूज की जगह किसी और चीज में इंट्रेस्टेड हैं तो ये ऐड्स 13 अक्टूबर 2021 को शूट किए गए थे। जब से मैंने पब्लिकली अनाउंस किया कि मैं एंडॉर्समेंट से दूर हो रहा हूं, तभी से मेरा उस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं। लीगल टर्म अगले महीने के खत्म होने तक ये ऐड चला सकते हैं। कुछ सही न्यूज बताइए।