नई दिल्ली। बिजली बिजली गाने में हार्डी संधु के साथ नजर आने के बाद पलक तिवारी अब नए फोटोशूट में भी दिल जीतती नजर आ रही हैं। छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का ये अंदाज दिलों को छू रहा है। खास बात ये है कि पलक की इन तस्वीरों में न ज्यादा रंग है न बड़ी सजावट। उसके बावजूद फोटोज से नजरें हटाने का दिल नहीं करेगा। वैसे भी पलक तिवारी जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी।

पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में पलक ने व्हाइट कलर का टॉप पहना है। जिस पर ब्लैक कलर की स्ट्रिप्स हैं। इस ऑफ शोल्डर टॉप में उनकी टॉन्ड आर्म्स साफ नजर आ रही हैं। टॉप को पेयर किया है ब्लैक शॉर्ट्स के साथ। पैरों में हाई हील्स शूज हैं। मेकअप के नाम पर पलक ने सिर्फ आई लाइनर से आंखों को हाईलाइट किया है। एकदम लाइट न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई है।

बालों को हल्के कर्ल देकर उन्हें खुला रखा है। फोटो की सिंपलिसिटी साफ दिखाई दे रही है। साथ ही लाइट के इफेक्ट से बैकग्राउंड में स्टाइलिश पैटर्न भी नजर आ रहा है। पूरा फोटोशूट ऐसा है कि चाह कर भी आप पलक के चेहरे से नज़र नहीं फिरा सकते। पलक ने एक साथ तीन फोटोज पोस्ट किए हैं। हर फोटो में उनकी अदा लाजवाब है। लेकिन जिस तरह से वो पहली फोटो में नजरें घुमाकर पोज दे रही हैं वो वाकई कातिलाना हैं।