कराची: सऊद शकील (Saud Shakeel) के पहले टेस्ट शतक और सरफराज अहमद के 78 रन की मदद से से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को 9 विकेट पर 407 रन बना लिये। आठ घंटे से क्रीज पर डटे शकील स्टंप्स के समय 336 गेंद में 124 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने हालांकि आखिरी सत्र में वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाये थे।

विवादित तरीके से आउट हुए सफराज

न्यूजीलैंड के लिये बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने तीन विकेट और लेग स्पिनर ईश सोढी ने दो विकेट लिये। पिछले हफ्ते लगभग चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले सरफराज चाय से पहले 78 रन बनाने के बाद विवादास्पद हालात में स्टंप हुए। टीवी अंपायर अहसान रजा ने कई रीप्ले देखने के बाद माना कि जब ब्लंडेल ने स्टंप उखाड़े उस समय सरफराज का पैर पर जमीन पर नहीं लगा था।