सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एडिलेट में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के गेंदबाजों ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित कर दिया।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 163 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 5 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।
सईम और अब्दुल्ला के बीच 137 रन की साझेदारी
164 रन का टारगेट पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 82 रन सईम अयूब ने बनाए। अब्दुल्ला शफीक 64 और बाबर आजम 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सईम और अब्दुल्ला के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया के इकलौता विकेट एडम जम्पा ने लिया।
स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 5 विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ उतरी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में जोश हेजलवुड को सॉन एबट की जगह मौका मिला। पाकिस्तान के तेज गेदबाज नसीम शाह को क्रैम्प की वजह से पहले वनडे में मैदान छोड़ना पड़ा था, वे इस मैच में फिट होकर वापसी किए।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था। टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। सोमवार को मेलबर्न में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। पाक टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा।
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (कप्तान-विकेटकीपर), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।
कानपुर की आउट फील्ड को खराब रेटिंग, डिमेरिट पॉइंट भी:बांग्लादेश ढाई दिन में दो बार ऑलआउट; भारत ने जीता था मैच
ICC ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की आउट फील्ड को खराब रेटिंग दी है। इतना ही नहीं, स्टेडियम के खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया है। हालांकि, काउंसिल ने ग्रीन पार्क की पिच को संतोषजनक रेटिंग दी है।
#पाकिस्तान #वनडेमैच #क्रिकेट #विजय #खेल