सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक करने का एक वीडियो सामने आया है। बुधवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के नाम से इसे जारी किया गया। हालांकि BLA ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

वीडियो में पहाड़ों के बीच से गुजरती हुई ट्रेन में विस्फोट होता दिख रहा है। इंजन से काले धुएं का घना गुबार भी निकलता नजर आता है। वीडियो में आगे लड़ाके पैसेंजर्स को बंधक बनाए दिख रहे हैं।

BLA ने बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में गुडालार और पीरू कुनरी के बीच मंगलवार दोपहर एक बजे इस हमले को अंजाम दिया।

#पाकिस्तान #ट्रेनहाईजैक #बलूचउग्रवादी #आतंकीहमला #वायरलवीडियो #ब्रेकिंगन्यूज़ #रेलवेहमला #अंतरराष्ट्रीयसमाचार