सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के खिलाफ पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता के बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के हालिया बयान ने नई बहस छेड़ दी है। एर्दोआन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के प्रमोशन पर बधाई दी, साथ ही ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान का समर्थन जताया। इस पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ भारत की उस सैन्य प्रतिक्रिया का कोड नाम था, जो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवादी हमले के बाद की गई थी। इस कार्रवाई में आतंकियों के कई लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए थे। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में हलचल मचने के बाद शरीफ सरकार ने असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया।
राष्ट्रपति एर्दोआन ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान के साथ ‘रणनीतिक साझेदारी’ को गहरा करने की बात कही है। इतना ही नहीं, भारत के खिलाफ इस्तेमाल हुए कई ड्रोन भी तुर्किये से पाकिस्तान को मिले थे, जिसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी एर्दोआन को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। भारत सरकार ने फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विदेश मंत्रालय स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।
एर्दोआन के इस बयान को भारत विरोधी रुख और आतंकवाद को अप्रत्यक्ष समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने दक्षिण एशियाई राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है।
#तुर्किये #एर्दोआन #पाकिस्तान #आतंकवाद #भारत_पाक_तनाव #ऑपरेशन_सिंदूर #रजब_तैयब_एर्दोआन #सीमा_पार_आतंकवाद