सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को 15 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। यही टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी।

टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे। फखर जमान और फहीम अशरफ की टीम में वापसी हुई है। फखर जमान नवंबर 2023 में आखिरी बार वनडे खेले थे। वहीं, फहीम ने अंतिम बार 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।

चोटिल सईम अयूब को टीम में जगह नहीं मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। पाकिस्तान टीम ग्रुप-ए में है। इसी ग्रुप में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं।

अयूब के टखने में फ्रैक्चर पाकिस्तान टीम में खुशदिल शाह और सऊद शकील को भी शामिल किया गया है। वहीं, सईम अयूब टखने में फ्रैक्चर के कारण उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। सईम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में चोट लग गई थी। PCB ने सईम के फिट होने का इंतजार किया और उन्हें टीम में लेने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह समय से फिट नहीं हो सके।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा (उपकप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहीर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान-भारत भिड़ेंगे पाकिस्तान टीम ग्रुप-ए में है। इसी ग्रुप में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद होने जा रही है, 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

#पाकिस्तान #चैंपियंस_ट्रॉफी #क्रिकेट #टीम_ऐलान #खेल #पाकिस्तान_टीम