सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज सुबह भारतीय उच्चायोग की प्रभारी गीतिका श्रीवास्तव को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान और पीओके में की गई कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज किया।
द नेशन अखबार की इस आशय की खबर के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान और पीओके में कई स्थानों पर भारत ने अकारण हमला किया। यह कार्रवाई मुल्क की संप्रभुता का उल्लंघन है। यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।
#पाकिस्तान #भारतीय_उच्चायोग #कूटनीति #भारत_पाकिस्तान_तनाव #राजनयिक_संबंध #विदेश_मंत्रालय #तलब