सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में लागू हुए सीजफायर के बाद पाकिस्तान की तरफ से बातचीत का रुख साफ तौर पर नजर आ रहा है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर से भारत के साथ राजनीतिक वार्ता करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच चल रही समस्याओं को सिर्फ बातचीत के माध्यम से ही हल किया जा सकता है।
इशाक डार ने इस बात पर जोर दिया कि अब वक्त आ गया है कि दोनों देशों को अपनी राजनीतिक मतभेदों को खत्म करते हुए संवाद स्थापित करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमने पूरी दुनिया को बता दिया है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं।” यह बयान पाकिस्तान की तरफ से शांति की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
पाकिस्तान की सीनेट में बोलते हुए इशाक डार ने यह भी दावा किया कि वर्तमान में चल रहा युद्ध विराम 18 मई तक लागू रहेगा। हालांकि, इस दावे पर भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारत-पाकिस्तान के बीच यह तनाव पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ा था, लेकिन सीजफायर लागू होने के बाद दोनों तरफ से बातचीत की उम्मीदें बढ़ी हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि अगर दोनों देश राजनीतिक स्तर पर बातचीत शुरू करते हैं, तो इससे क्षेत्र में स्थिरता और शांति कायम हो सकती है। फिलहाल, सभी की निगाहें अगले कदम पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यह दौर दोनों देशों के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है।
#पाकिस्तान #सीजफायर #भारत_से_बातचीत #भारत_पाकिस्तान_वार्ता #इशाक_दार #शांति_वार्ता #राजनीतिक_वार्ता #भारत_पाक_सीमा