आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत हर लिहाज से नंबर-1 पर है। सेमीफाइनल में इसका मुकाबला नंबर- 4 की टीम से होगा। तो चौथे नंबर पर कौन आने वाला है?
चौथे नंबर के 3 दावेदार हैं-
- न्यूजीलैंड
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान
अफगानिस्तान मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को हराते-हराते मैक्सवेल से हार गया। अगर जीतता तो थोड़ा ऊपर आ जाता। नंबर-4 टीम को मिले टोटल प्वाइंट्स और रनरेट के आधार पर तय होगा। पहले पॉइंट्स टेबल देखिए…
अब तीनों टीमों का हिसाब अलग-अलग लगाते हैं:
- न्यूजीलैंड: आखिरी मैच 9 नवंबर को श्रीलंका से
कीवी टीम का रन रेट सबसे बड़ी राहत: न्यूजीलैंड का रन रेट 0.398 है। यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ज्यादा है। अगर तीनों टीमें अपना आखिरी लीग मैच जीत जाते हैं, तो रन रेट के बेसिस पर ही तय होगा कि इनमें से कौन सी टीम आगे रहेगी।
- पाकिस्तान: आखिरी मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड से
पाकिस्तान की राह मुश्किल, असंभव नहीं: पाकिस्तान के इस वक्त 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम को क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत चाहिए।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपना-अपना आखिरी मैच हार जाएं तो पाकिस्तान क्वालिफाई कर जाएगा, क्योंकि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 8-8 पॉइंट्स के साथ बाहर हो जाएंगी और पाकिस्तान 10 पॉइंट्स लेकर क्वालिफाई कर जाएगा। आखिरी मैच हारने पर पाकिस्तान बाहर हो जाएगा।
- अफगानिस्तान: आखिरी मैच 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से
अफगानिस्तान का रन रेट सबसे ज्यादा खराब:अफगानिस्तान की हालात 3 टीमों में सबसे खराब हैं। टीम का रन रेट मानइस 0.338 है। अफगानिस्तान तभी क्वालिफाई करेगा जब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों अपने आखिरी मैच हार जाएं।
अफगानिस्तान के साथ अगर पाकिस्तान या न्यूजीलैंड में से कोई भी टीम जीत गई तब रन रेट के आधार पर नंबर-4 टीम का फैसला होगा। अफगानिस्तान का रन रेट खराब है इसलिए टीम एलिमिनेट हो जाएगी।