सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने मंगलवार को ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी है।
मेंस कैटगिरी में पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली को प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है, जबकि महिलाओं में न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को यह अवॉर्ड दिया गया है।
नोमान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लिए थे 20 विकेट
नोमान अली ने अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 20 विकेट लिए। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहे पाकिस्तान को बाकी के दो मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 101 रन देकर 3 विकेट लिए।
वहीं दूसरी पारी में 46 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्होंने तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 88 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में 42 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन भी बनाए।
टी-20 वर्ल्ड कप में केर ने किया था शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। केर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने 6 मैचों में 15 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलापु मैच में 29 रन बनाए और चार विकेट लिए।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में 34 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लिए। पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 38 गेंदों पर 43 बना कर टीम की टॉप स्कोरर रहीं। इसके अलावा उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। उसके बाद भारतीय के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने अहमदाबाद में चार विकेट लिया।