आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप की लीग स्टेज के 26वें मैच में पाकिस्तान को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। न बाबर आजम की फिफ्टी काम आई और न ही शाहीन अफरीदी की पेस। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से जीत हासिल की।

इस मैच से कैसे बदलेंगे वर्ल्ड कप के समीकरण? जानेंगे कप कैसे जीतेगा इंडिया में…

साउथ अफ्रीका टेबल के टॉप पर

पाकिस्तान के खिलाफ पांचवां मैच जीतकर साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है। टीम 6 मुकाबले खेल चुकी है। उसे अभी 3 मैच और खेलने हैं।

अब टेबल में दूसरी पोजिशन पर टीम इंडिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर पॉइंट्स हैं। नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से साउथ अफ्रीका ऊपर है। लीग स्टेज में भारत के 4 मुकाबले बाकी हैं।

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। 5 में से 4 मैच जीतकर उसके 8 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड का छठा मुकाबला टेबल में चौथी पोजिशन पर बनी हुई ऑस्ट्रेलिया से है। जो 5 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स हासिल कर चुकी है।

टीम इंडिया के पास टेबल टॉपर बनने का मौका

भारत का अगला मैच इंग्लैंड से है। जिसे जीतकर वो फिर से टॉप पोजिशन पर आ सकेगा। इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया के अगले मुकाबले श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड से हैं। भारत ये सारे मैच जीते तो 18 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर लीग स्टेज को खत्म कर सकता है।

आज न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

8 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरी पोजिशन पर मौजूद है। अगर वो आज ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है, तो उसके अगले मैच साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने हैं। अगर न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से भी हार जाए तो भी 12 पॉइंट्स के साथ वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। वहीं, इस मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया आज हारे भी तो उसकी पोजिशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पाकिस्तान के सेमीफाइनल खेलने का समीकरण

पाकिस्तान लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है। इतने मैच हारने के बाद भी अगर वो बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ होने वाले अगले मुकाबलों में जीत हासिल करे, तो उसके 10 पॉइंट्स हो जाएंगे। इतने पॉइंट्स के साथ वो सेमीफाइनल की रेस में बनी रह सकती है। लेकिन इसका फैसला नेट रन रेट से हो सकता है।