सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में गुरुवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को उस समय भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब वह आयकर (संशोधन) विधेयक 2024 जैसे महत्वपूर्ण मनी बिल को पारित कराने के लिए आवश्यक कोरम तक नहीं जुटा सकी। 336 सदस्यीय सदन में कम से कम 84 सांसदों की उपस्थिति जरूरी थी, लेकिन इससे काफी कम सदस्य मौजूद थे।
वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब द्वारा जब विधेयक पारित कराने का प्रस्ताव रखा गया तो यह 67-32 मतों से खारिज हो गया। इसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसदों ने विरोध स्वरूप सदन से वॉकआउट कर लिया। उपसभापति गुलाम मुस्तफा शाह ने कोरम की कमी की पुष्टि करते हुए सत्र स्थगित कर दिया।
कोशिशों के बावजूद जब सत्र दोबारा शुरू हुआ, तब भी सरकार को आवश्यक संख्या नहीं मिली और विधायी प्रक्रिया ठप हो गई। यह घटना सरकार की अस्थिरता और संसदीय समर्थन में गिरावट को दर्शाती है, जिससे माली हालत और राजनीतिक स्थिति और गंभीर हो सकती है।
PTI ने इस घटना को लेकर सरकार की नीतियों और संसदीय रणनीति की आलोचना की है। विपक्ष का कहना है कि यह सरकार संसद चलाने में असफल हो रही है और जनता की समस्याओं का समाधान करने में भी कोई गंभीरता नहीं दिखा रही।
यह स्थिति पाकिस्तान की वित्तीय चुनौतियों को और जटिल बना सकती है, खासकर तब जब IMF जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का दबाव भी बना हुआ है।
#पाकिस्तानसंसद #मनीबिल #शहबाजसरकार #पीटीआईविरोध #कोरमसंकट #आयकरविधेयक #पाकिस्तानराजनीति