सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में वापसी की है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला मैच आयरलैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा।
आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। पाकिस्तान ने 194 रन के टारगेट को 19 बॉल शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम फेल रहे और खाता भी नहीं खोल सके। मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेली।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की यह 78 मैचों में 45वीं जीत है। इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे कामयाब टी-20 कप्तान बन गए हैं। उनके रहते हुए पाकिस्तान की टीम को 26 मैचों में हार मिली है, जबकि सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। बाबर ने युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्रायन की कप्तानी में युगांडा ने 44 मैच जीते थे।
आयरलैंड की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की खराब शुरुआत रही। उसके दो विकेट 34 रन पर ही गिर गए। ओपनर एंड्रयू बलबिरनी 34 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी की गेंद पर फखर जमान को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना कर 16 रन बनाया। कप्तान पॉल स्टर्लिंग भी 7 गेंदों का सामना कर 11 रन बना कर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन था।
लोर्कन टकर और हैरी टेक्टर के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों 62 रन की पार्टनरशिप हुई। लोर्कन 34 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए, जबकि हैरी टेक्टर ने 28 गेंदों का सामना कर 32 रन की पारी खेली।
आयरलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हैरी टेक्टर और कर्टिस कैम्फर के बीच 22 गेंदों पर 41 रन की हुई। कैम्फर ने 13 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाए।
शाहीन अफरीदी रहे पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए। अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद अमीर और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिले।