जमैका । पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक 51 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 46 रनों की सहायता से पहले टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हए 8 विकेट पर 157 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान वेस्टंडीज टीम निकोलस पूरन के नाबाद 62 रनों के बाद भी निर्धारित ओलरों में 4 विकेट पर 150 रन ही बना पायी। सलामी बल्लेबाज इविन लुइस 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। शिमरोन हेटमेयर ने 18 गेंदों पर 17 जबकि क्रिस गेल ने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हफीज, शाहीन अफरीदी, हसन अली और मोहम्मद वसीम ने एक एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ ही पाक टीम को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना मिल गयी है। पाक की ओर से ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अपने 4 ओवरों में केवल 6 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पाक टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
पाक की ओर से आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बीच अच्छी साझेदारी हुई। वहीं सलामी बल्लेबाज शार्जील खान 16 गेंदों पर 20 रन ही बना पाये। वहीं फखर जमां ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 26 रन देकर 4 विकेट और ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए।