सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑपरेशन सिंदूर में भारत से करारी शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान अब शांति वार्ता के सुर अलापने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत से बातचीत की इच्छा जाहिर की। शहबाज शरीफ ने कहा कि वे कश्मीर, आतंकवाद, जल बंटवारा और व्यापार जैसे मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए चाहते हैं।
यह बयान उन्होंने चार देशों की यात्रा के दूसरे चरण में तुर्किये से ईरान पहुंचने के बाद दिया। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन के साथ बातचीत के बाद शहबाज ने कहा कि अगर भारत आक्रामक रवैया अपनाता है तो पाकिस्तान जवाब देने को तैयार है, लेकिन अगर भारत शांति की पहल करता है, तो पाकिस्तान गंभीरता और ईमानदारी से बातचीत करेगा।
हालांकि शहबाज ने यह भी दावा किया कि हालिया संघर्ष में पाकिस्तान विजयी रहा, जो कि एक बार फिर उनका फर्जी प्रचार प्रतीत होता है। इस बयान से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव और आंतरिक अस्थिरता के कारण भारत से सुलह की राह ढूंढ रहा है।
गौरतलब है कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह पाकिस्तान से केवल कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद पर ही बातचीत करेगा। ऐसे में शहबाज की अपील को भारत किस तरह लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
#भारत_पाकिस्तान_वार्ता #शहबाज_शरीफ #ऑपरेशन_सिंदूर #कश्मीर_मुद्दा #आतंकवाद #भारत_पाक_तनाव #शांति_वार्ता #ईरान_यात्रा