आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहली बारी 313 रन से बना लिए हैं। मीर अजमा और आमिर जमाल ने आखिरी विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 61 रन देकर 5 विकेट लिए।
दोनों ओपनर बिना खाता खोले हुए आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और सईम अयूब बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अब्दुल्ला शफीक को मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वहीं अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने सैम अयूब को पवेलियन भेजा। एलेक्स कैरी ने उनका कैच लिया। 4 रन पर पाकिस्तान के दो विकेट गिर चुके थे।
बाबर आजम भी कुछ खास नहीं कर पाए
दोनों ओपनर के 4 रन पर पवेलियन लौटने के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम और कप्तान शान मसूद ने पारी को संभालने की कोशिकी और स्कोर 39 रन तक पहुंचाया। दोनों के बीच 57 गेंदों पर 35 रन की पार्टनरशिप हुई।
बाबर 26 रन बनाकर पैट कमिसं की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। पैट कमिंस की अंदर आती गेंद उनके पैड से जा लगी। अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रिव्यू लिया और फैसला उनके पक्ष में रहा। आजम को पवेलियन जाना पड़ा।
मिचेल मार्श ने शान मसूद को आउट करने के बाद अंपायर से कंफर्म किया नो बॉल
बाबर के आउट होने के कुछ देर बाद ही सऊद शकील भी पवेलियन 5 रन बनाकर आकर आउट हो गए। वहीं कप्तान शान मसूद भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। मसूद ने 35 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर मसूद को आउट किया। स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया। मार्श ने मसूद के कैच पकड़े जाने के बाद अंपायर की ओर देखा र नो बॉल चेक करने के लिए कहा।
दरअसल उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि क्योंकि 10 गेंद पहले यानी 26 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श ने मसूद को स्मिथ के हाथों कैच करवा दिया था, लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। मार्श का अगला पैर लाइन पर था। मसूद को जीवनदान मिल गया। जब मार्श ने दोबारा स्मिथ के हाथों मसूद को कैच करवाया तो वह जश्न मनाने से पहले यह कंफर्म हो जाना चाहते थे कि गेंद सही है या नहीं।
मोहम्मद रिजवान रहे पाकिस्तान के टॉप स्कोरर रहे
मसूद ने बाबर के बाद मोहम्मद रिजवान के साथ 91 गेंदों पर 49 रन की पार्टनरशिप की। रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 103 गेंदों पर 88 रन बनाए। उनको कमिंस ने हेजलवुड के हाथों कैच करवाया। रिजवान ने आगा सलमान के साथ 101 गेंदों पर 94 रन की पार्टनरशिप की। वहीं आगा ने फिर साजिद खाने साथ 36 गेंदों पर 30 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर को 220 रन तक पहुंचाया।
10 वें विकेट के लिए मीर अजमा और आमिर जमाल ने 86 रन की पार्टनरशिप
आमिर जमाल ने अपने टेस्ट करियर का पहल अर्धशतक जमाया। उन्होंने मीर अजमा के साथ 10वें विकेट के लिए 133 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 227 से 313 रन तक पहुंचाया। जमाल ने 97 गेंदों पर 82 रन बनाए।