करांची । पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के साथ पहले ही टी20 मैच में एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। रिजवान ने दूसरे टी20 मुकाबले में 36 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। 46 रनों की इस पारी के साथ ही रिजवान टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हो गये हैं।रिजवान के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हर सीरीज में रन बनाये हैं। यही कारण है कि टी20 फॉर्मेट में इस साल रन बनाने के मामले में वह सभी से आगे हो गये हैं। रिजवान ने अब तक इस साल टी20 प्रारुप में 752 रन बनाये हैं।
एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
748: पॉल स्टर्लिंग साल (2019)
729: केविन ओबरायन साल (2019)
702: मैक्स डीऑड साल (2019)
752: मोहम्मद रिजवान साल (2021) ।