इस्लामाबाद । वर्ष 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख संगठन हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा (जेयूडी) के छह नेताओं को पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि इन 6 सदस्यों को पहले आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में सजा सुनाई गई थी। लश्कर-ए-तैयबा ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे।

एक खबर के मुता‎बिक निचली अदालत ने प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल, याह्या मुजाहिद, नसरुल्ला, समीउल्लाह और उमर बहादुर को नौ साल कैद की सजा सुनाई थी, जबकि हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।