इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सेना चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा और कहा कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान महत्वपूर्ण है। जनरल बाजवा ने यह टिप्पणी सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ एक बैठक के दौरान की। सऊद ने अफगानिस्तान में मानवीय हालात पर आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों के 17वें सत्र से इतर बाजवा से मुलाकात की थी।
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों ने साझा हित, क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के मुद्दों पर चर्चा की। बयान के अनुसार, जनरल बाजवा ने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक है’ और दोहराया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के मद्देनजर अपने सभी पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है।’
भारत ने भी सदैव पाकिस्तान से कहा है कि वह इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद और हिंसा मुक्त वातावरण में सामान्य संबंधों की इच्छा रखता है। बाजवा जहां शांति की बात कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान भारत की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार जहरीले बयान दे रहे हैं। इमरान खान को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के कारण भारत और पाकिस्तान में परमाणु युद्ध का डर सताने लगा है। उन्होंने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान भी उतनी ही आक्रामकता से भारत को जवाब देगा। इमरान खान ने कहा कि भारत के लोग संवेदनशील और समझदार हैं लेकिन उन पर राज कट्टरपंथी लोग कर रहे हैं।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बीजेपी की फासीवादी सरकार भारत और क्षेत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने डर जताया कि बीजेपी की फासीवादी नीतियों के कारण पाकिस्तान और भारत में परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि बीजेपी हिंदुओं के जैसे बुद्धिमान राष्ट्र पर कैसे शासन करती है।