आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम में जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कॉन्सर्ट के बीच गाते-गाते रुक गए हैं। वजह ये है कि कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने उन पर पैसे उड़ा दिए। फैन की ये हरकत आतिफ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

फैन के पैसे फेंकने की हरकत से आतिफ ने गाना रोक दिया

वायरल क्लिप में देखा गया है कि आतिफ एक कॉन्सर्ट में फेमस गाना ‘सोचता हूं के वो कितने मासूम थे’ गा रहे। तभी एक फैन ने उन पर नोटो की बारिश कर दी। ये देख आतिफ ने गाना रोक दिया और बाकी साथियों को भी इशारा कर रुकने के लिए कहा।

आतिफ बोले, ऐसे पैसे बरसाना अपमानजनक है

फिर उन्होंने उस शख्स से कहा- मेरे दोस्त, मुझ पर पैसे उड़ाने से अच्छा है, आप इसे दान कर दीजिए। मुझे पता है कि आप अमीर हैं। मैं उसका सम्मान भी करता हूं। पर ऐसे पैसे बरसाना अपमानजनक है। ये पैसों का अपमान है।

फिर उन्होंने फैन से स्टेज पर आकर फेंके हुए पैसों को उठाने की बात कही। मगर उस शख्स ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात-विवाद के कुछ समय बाद ऑर्गेनाइजर के कहने पर आतिफ ने दोबारा गाना शुरू किया।

फैंस को पसंद आया आतिफ का जेस्चर

आतिफ के इस कदम की फैंस ने बहुत सराहना की है। लोगों का उनका ये जेस्चर बहुत पसंद आया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- मैं उनके इस कदम से सहमत हूं। आपको कभी भी पैसा नहीं फेंकना चाहिए। आप कितने भी अमीर क्यों न हों।

टेलर स्विफ्ट पर फैन ने फेंका था ब्रेसलेट

ये कोई नई घटना नहीं है। आतिफ से पहले भी कई सेलिब्रिटी ऐसी घटनाओं से सामना कर चुके हैं। अगस्त 2023 में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला फैन ने टेलर स्विफ्ट पर अपना ब्रेसलेट फेंक दिया था।

अमेरिकन रैपर कार्डी बी पर फैन ने फेंक दी थी ड्रिंक

अमेरिकन रैपर कार्डी बी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने उनके ऊपर ड्रिंक फेंक दी थी। फैन का यह बिहेवियर रैपर को अच्छा नहीं लगा था। कार्डी बी ने तुरंत उस फैन के ऊपर माइक फेंकती नजर आईं, जिसने उनके ऊपर ड्रिंक फेंका था। इस इंसिडेंट के बाद सिक्योरिटी उस फैन को कॉन्सर्ट के बाहर ले गई थी।

हैरी स्टाइल्स का वीडियो भी हुआ था वायरल

इससे पहले सिंगर और एक्टर हैरी स्टाइल्स भी इसी तरह के इंसिडेंट को लेकर चर्चा में थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने उनके ऊपर कुछ फेंका था जो उनकी आंख से टकराया था।