भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से एनएचडीसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी राजधानी भोपाल में आसपास के क्षेत्र के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय कमला नेहरू कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल , दिल्ली पब्लिक स्कूल , सागर पब्लिक स्कूल में भोपाल और इसके आसपास के अन्य स्कूलों के बच्चे पेंटिंग कॉम्पटीशन को लेकर सुबह से ही काफी उत्साहित थे। जैसे ही ड्राइंग शीट उनके हाथो में आयी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। बच्चों ने ऊर्जा दक्ष भारत और स्वच्छ ग्रह विषय पर आधारित पेंटिंग बनाई। इस दौरान बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से बिजली के महत्व को समझाते हुए इसकी बचत के तरीके बताये।

बच्चों के साथ ही स्कूल का स्टाफ भी इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित नजर आया। उन्होंने आयोजन के दौरान एनएचडीसी को पूरा सहयोग किया। आयोजन के नोडल अधिकारी अजीत कुमार जैन ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता में राजधानी भोपाल के बच्चों ने एग्जाम के दौरान व्यस्त शेड्यूल में भी काफी रुचि दिखाई है।

कल इंदौर के इंदौर स्थित सीका सीनियर सेकेंडरी स्कूल  नंबर 2 स्कीम नंबर 54,सीका सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कीम नंबर 78, सेंट एमरॉल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर , प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 शिवाय नगर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है। राजभवन में 10 दिसंबर को राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतिवर्ष की तरह  इस वर्ष भी मध्यप्रदेश में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनएचडीसी लिमिटेड को ’’नोडल एजेंसी’’ के रूप में कार्य सौंपा गया है।